Tuesday 3rd of December 2024 05:47:30 PM
HomeBreaking Newsदो दिनों के अंदर ट्विटर और फेसबुक पर लगेगा बैन ?

दो दिनों के अंदर ट्विटर और फेसबुक पर लगेगा बैन ?

अगले 48 घंटे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम भारत में बंद हो सकता है। अगर इन कंपनियों ने सरकार को अगले दो दिनों में जवाब नहीं भेजा तो इनपर प्रतिबंध लगने की पूरी संभावना है।

फेसबुक और ट्विटर पर लगेगा बैन!
फेसबुक और ट्विटर पर लगेगा बैन!

दरअसल केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को फरवरी में कुछ नियमों का पालन करने का निर्देश दिया थाइसके लिए इन कंपनियों को सरकार की ओर से तीन महीने का समय दिया गया था जिसकी अवधि 26 मई को पूरी होने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इंन सोशल मीडिया कंपनियों ने सरकार के नियमों का पालन नहीं किया है ।

केंद्र सरकार ने 25 फरवरी 2021 को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की तरफ से डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए 3 महीने के भीतर कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए कहा गया था और इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना चाहिए था । लेकिन सूत्रों की मानें तो इन सोशल मीडिया जायंट्स ने अब तक इन नियमों को लागू नहीं किया है । सूत्रों का कहना है कि जो भी कंपनी इन नियमों का पालन करने में फेल होती है उनके इंटरमीडियरी स्टेटस को खत्म किया जा सकता है और उन पर आपराधिक कार्रवाई भी की जा सकती है ।

नये नियमों का पालन करने से सोशल मीडिया कंपनियों कि इनकार
नये नियमों का पालन करने से सोशल मीडिया कंपनियों कि इनकार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments