गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ पर गोण्डलीबेडा के पास गुरुवार सुबह आलू के साथ शराब लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में जंहा ट्रक में लदी आलू सड़क पर बिखर गये वंही शराब की बोतलें भी बिखर गयी।
बताया जाता है कि शराब तस्कर ट्रक में आलू के बोरे के बीच मे शराब की बोतलें छिपाकर smuggling में जुटे थे। लेकिन शराब माफिया की किस्मत उनसे दगा दे गयी और उनकी सारी चालाकी गाड़ी के पलटने के कारण सफल नही हो पाई और आलू के साथ शराब भी सड़क पर गिर गई। घटना के बाद ट्रक का चालक,खलासी और शराब तस्कर घटना स्थल से फरार होने में सफल रहे।
इस बीच ट्रक के सड़क पर पलटी मार जाने के बाद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे आलू के साथ साथ शराब की बोतलें भी उठाने लगे।
घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शराब और आलू को अपने कब्जे में कर लिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि ट्रक में लदा शराब नकली है या असली। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच पड़ताल कर रही है कि शराब को कहां से कहां ले जाया जा रहा था।
विदित हो कि इन दिनों गिरिडीह से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है। शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए नित्य नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसके पूर्व भी नारायणपुर सरिया रोड में साउंड बॉक्स में शराब को भर कर तस्करी करने ले जा रहे थे। लेकिन वहां भी गाड़ी के पलटने के बाद ही इसका खुलासा हो गया था।