सिमरिया/गीतांजलि: दूध ढोने वाले वाहन से मवेशियों की तस्करी।सुनने में अजीब लगता है पर तस्कर किसी भी हद तक जाने को तो तैयार ही रहते हैं। एक ऐसा ही वाक्या चतरा जिले के वशिष्ठ नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
मंगलवार की देर रात तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशियो से भरा कंटेनर को जप्त कर लिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर दूध कंटेनर में छुपा कर भारी संख्या में मवेशियों को ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान लगाया इस दौरान कंटेनर में लाए जा रहे हैं मवेशी वाहन को छोड़कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि के बाद जोरी पुलिस नाईट पेट्रोलिंग ड्यूटी में थे। इसी दौरान मवेशियों को ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी दौरान डोभी से चतरा की ओर जा रही एक अमूल दूध का कंटेनर संख्या यूपी80बीटी-3021 को गश्ती दल ने रुकाया। कंटेनर का चालक पुलिस को देख कर तेज गति से वाहन को भगाने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। तरबनवां के पास वाहन का चालक कंटेनर को चालू हालत में सड़क पर ही छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।
जप्त वाहन के तलाशी में कंटेनर से 16 मवेशी बरामद किए गए। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सभी 16 गोवंशों को चतरा गौशाला भेज दिया गया। जप्त मवेशियों को पालने के लिए पशुपालक वहां पहुंचे लेकिन पुलिस ने जप्त सभी मवेशियों को चतरा गौशाला भेज दिया।