गिरिडीह : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एशोसिएशन द्वारा सोमवार को एसएमएस कम्पेन चला देश के रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमेन, रेलवे के जीएम और डीआरएम के समक्ष तीन सूत्री मांग रखी।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एशोसिएशन (एआईएसएम) के मधुपुर ब्रांच के अध्यक्ष मनोज कुमार बर्णवाल ने बताया कि एसएमएस के माध्यम से रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमेन, रेलवे के जीएम और डीआरएम के समक्ष एशोसिएशन की ओर से रखी गयी तीन सूत्रों मांगों में सभी स्टेशन मास्टरों का अगामी 30 जून तक टीकाकरण कराने, सभी स्टेशन मास्टरों को फ्रंट लाइन स्टाफ घोषित करने तथा सभी स्टेशन मास्टरों का 50 लाख का बीमा कवरेज कराने की मांग शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल मे देश के 160 स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी अपनी सेवा देते हुए असमय काल के गाल में समा गये। लेकिन भारत सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशन मास्टरों की सुरक्षा के लिये अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था ही की गयी है।
गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एआईएसएम के मधुपुर ब्रांच अध्यक्ष मनोज कुमार बर्णवाल के नेतृत्व में गणेश प्रसाद साहू, सत्येंद्र मोदी, एम के भारती आदि ने विरोध प्रदर्शन किया और इस कम्पेन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस कार्यक्रम में शामिल सभी स्टेशन मास्टरों ने सरकार और रेलमंत्रालय से तीनों मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग किया है।