तेज गति के कारण छः गाड़ियां आपस में भिड़ी

इस घटना में बाल बाल बचे लोग
इस घटना में बाल-बाल बचे लोग

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता

पदमा। जाको राखे साईयां, मार सके न कोई…जी हां, यह वाक्या चरितार्थ हुआ अभी-अभी पदमा इटखोरी मोड़ में हुए हादसे मे।
पदमा ओ०पी अंतर्गत इटखोरी मोड के पास तेज गति और ट्रैफिक रूल का पालन ना करने के वजह से बुधवार की शाम छः छोटी पड़ी गाड़ियां आपस में भीड़ गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी इन गाड़ियों को निकाल ने में घण्टो का समय लग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग की ओर से आ रही तेज हाइवा अनियंत्रित हो गई जिसके वजह से टाटा सूमो ,आल्टो ,स्कूटी और मिल्क भेंन आपस में भीड़ गए।

इस घटना में टाटा सुमो और अल्टो में बैठे लोग सुरक्षित है।किन्तु हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल इन गाडियो को पदमा ओ०पी० में रखा गया है।

%d bloggers like this: