Friday 30th of January 2026 09:20:40 PM
HomeBreaking Newsपूजा सिंघल बनीं खान एवं उद्योग सचिव, केके सोन कल्याण मंत्रालय के...

पूजा सिंघल बनीं खान एवं उद्योग सचिव, केके सोन कल्याण मंत्रालय के सचिव

छह आइएएस अधिकारियों का तबादला
छह आइएएस अधिकारियों का तबादला

रांची । सरकार ने राज्य के छह आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अमित कुमार को स्थानांतरित करते हुए उत्पाद आयुक्त रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है । अमित कुमार अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन रांची के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे । शराब को निजी हाथों में बेचने की मंजूरी दिए जाने के बाद इस बात की चर्चा थी कि इस विभाग का सचिव किसे बनाया जाता है।

दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव पूजा सिंघल को लेकर है। पर्यटन सचिव पूजा सिंघल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव उद्योग विभाग रांची के पद पर नियुक्त किया गया है । पूजा सिंघल खान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी । परिवहन सचिव के के सोन को स्थानांतरित करते हुए उन्हें अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया है ।

अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को स्थानांतरित करते हुए सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची के पद पर नियुक्त किया गया है । डॉ अमिताभ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्य के अतिरिक्त सचिव आपदा प्रबंधन प्रभाग रांची के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे ।

खान सचिव के श्रीनिवासन को स्थानांतरित करते हुए उन्हें अगले आदेश तक परिवहन सचिव झारखंड रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है । वहीं श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के उपनिदेशक हिमांशु मोहन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments