Friday 22nd of November 2024 10:38:03 AM
HomeBreaking Newsबहन रुपा तिर्की को हर हाल में मिलेगा इंसाफ

बहन रुपा तिर्की को हर हाल में मिलेगा इंसाफ

विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में सीएम के साथ मुलाकात करते रूपा तिर्की के परिजन
विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में सीएम के साथ मुलाकात करते रूपा तिर्की के परिजन

रांची। मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में रूपा तिर्की के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान रुपा तिर्की के परिवार वालों ने सीएम को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने इस मामले में अब तक की जांच से असंतुष्टि जताते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. और जो भी दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि परिवार को न्याय मिल सके । सीएम ने परिवार की गुहार बड़े ध्यान से सुनी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि रूपा तिर्की आदिवासी समाज से निकलकर आई एक होनहार पुलिस अधिकारी थी। अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ है तो दोषियों को अवश्य सजा मिलेगी।

हर हाल में मिलेगा न्याय- सीएम

सीएम ने कहा कि रूपा तिर्की उनकी बहन के समान थी. आदिवासी समाज की एक बेहतर महिला पुलिस पदाधिकारी की मौत से मर्माहत हूं. उन्होंने रूपा के माता- पिता और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा.

पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता सौपेंगे जांच रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच हो, इस बाबत एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है. झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. घटना में जिस किसी की भी संलिप्तता होगी या दोषी पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रूपा तिर्की मौत मामले में हर हाल में इंसाफ होगा.

भाजपा ने की थी सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि इस मामले में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की थी. रूपा के परिवारवाले भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. बीते 3 मई को साहेबगंज महिला थानाप्रभारी रूपा तिर्की की लाश उनके सरकारी आवास में मिली थी. इस मामले में साहिबगंज पुलिस ने चाईबासा में पोस्टेड दारोगा शिव कनौजिया को बीते 9 मई को गिरफ्तार किया. साहेबगंज के जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 127/21 दर्ज कर मामले की जांच जारी है.

अबतक की जांच में रूपा के आत्महत्या करने की बात सामने आई है. इस आत्महत्या के लिए प्रथम दृष्टया से शिव कुमार कनौजिया को जिम्मेवार माना जा रहा है. शिव कुमार कनौजिया 2018 बैच का एसआई है. शिव और रूपा के बीच दोस्ती थी. मोबाइल पर दोनों के बीच अक्सर बातें होती थीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments