Monday 21st of July 2025 04:29:58 PM
Homecriminalसिंगापुर ने कथित चीन-समर्थित साइबर हमले के खिलाफ छेड़ी जंग, ‘Whole-of-Government’ रणनीति...

सिंगापुर ने कथित चीन-समर्थित साइबर हमले के खिलाफ छेड़ी जंग, ‘Whole-of-Government’ रणनीति में जुटे सभी विभाग

सिंगापुर:
सिंगापुर सरकार अपने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हो रहे कथित चीन-समर्थित साइबर हमले से निपटने के लिए सभी सरकारी एजेंसियों की संयुक्त रणनीति के तहत कार्य कर रही है।
शनिवार को देश के शीर्ष मंत्रियों में से एक ने बताया कि Singapore Armed Forces (SAF) और Ministry of Defence (MINDEF) की यूनिट्स Cyber Security Agency of Singapore (CSA) के साथ मिलकर इस खतरे का सामना कर रही हैं।

सुरक्षा मंत्री चान चुन सिंग ने कहा कि इस हमले का संबंध UNC3886 नामक एक समूह से है, जिसे Google की साइबर सुरक्षा शाखा Mandiant ने “China-nexus espionage group” बताया है।
हालांकि, सिंगापुर में चीनी दूतावास ने इस दावे को “बेबुनियाद आरोप और झूठी smear campaign” कहकर खारिज कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments