सिमडेगा: पुलिस को एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ बडी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने छह अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ धर दबोचा है।

ज्ञात हो कि ओडिशा से नेपाल जाते 50 किलो गांजा हुआ जब्त। सिमडेगा के ओडिसा से सटे गिरदा ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नशे तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा। एसपी ने बताए कि जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण वाहन चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर की जा रही अवैध गाँजा की तस्करी में शामिल छः शातिर गाँजा तस्करों को गिरदा ओ०पी० पुलिस टीम ने धर दबोचा। जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रूपये के 50 किलो गाँजा, जिसे स्विफ्ट कार में छुपाकर ले जाया जा रहा था, के साथ धर दबोचा।
अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट पर जिला स्तरीय अपराध नियंत्रण वाहन चेकिंग के दौरान उडीशा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गाँजा लाये जाने की गुप्त सूचना पर गिरदा ओ०पी० पुलिस टीम के द्वारा हुरदा बाजार के समीप मुख्य सड़क पर स वाहन जाँच के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर OD-14V-8064 वहाँ पहुंची, जिसे रुकने का इशारा करने पर कार के चालक ने कार को रोककर रोड के किनारे खड़ी करके कार में सवार 5-6 लोग उतरकर भागने लगे। जिसे गिरदा ओ०पी० पुलिस टीम ने खदेड़कर धर-दबोचा।
कार की डिक्की में पारदर्शी रंग के प्लास्टिक में सीलबन्द किया हुआ भारी मात्रा में गाँजा लोड है। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वे लोग उडीशा राज्य के गजपति जिला के आखुबेड़ा गाँव के अलग-अलग घरों से गाँजा खरीद कर इसे सीलबन्द करते हुए बस के द्वारा पहले राऊरकेला लाये फिर भाड़े की गाड़ी में गाँजा कोडरमा ले जा रहे थे, जहाँ से बिहार होते इसे नेपाल पहुँचाना था, परन्तु इसी क्रम में हुरदा बाजार के समीप पकड़े गये कार की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से पारदर्शी रंग के प्लास्टिक रैपर में सुरक्षित रखा भारी मात्रा में गाँजा बरामद किया गया है।

