अमन मिश्रा
सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित करते हुए माह जुलाई 2021 की उपब्धियों की जानकारी दी। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आम-जनों को बताया कि पशुपालन के क्षेत्र में एक लाख मुर्गी का चूजा वितरण का कार्य विभिन्न प्रखण्ड के अलग-अलग लाभुकों के बीच वितरण किया गया है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी, आजीविका के साधन में सृजन होगा, महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
कुरडेगा प्रखण्ड में जोहार परियोजना के तहत् रिजर्वायर पेन कल्चर की शुरूआत की गई है । और भी इस तरह की योजनाएं कुरडेग, केरसई एवं सिमडेगा में ली जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि रेशम उत्पादन के क्षेत्र में 175 एकड़ में मलबरी एवं तसर उत्पादन का कार्य सीएसआर एवं जायका फण्ड से जिले में क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रशिक्षण, मशीन, प्लान्टेशन, कुकुन निकाने हेतु सुविधा भी दी जाएगी। अग्र परियोजना में रेशम के कपड़े का थान बनाते हुए मार्केट लिकंेज कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि 69 एकड़ में नये सौर उर्जा आधारित लिप्ट सिंचाई योजना का कार्य शुरू किया गया है । दो से तीन महीने में कार्य को पूर्ण कराते हुए कृषि के क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बहाल की जाएगी। दूसरी एवं तीसरी खेती भी संबंधित क्षेत्रों में कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र बानो में पशुपालन विकास परियोजना का शुभारंभ करते हुए जिले के किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में उन्नत किसान बनाने की कवायद शुरू की गई है।
उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि कोलेबिरा प्रखण्ड में दो बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया गया। सीएससी दिवस के अवसर पर अपर समाहर्ता के द्वारा वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में राज्य भर में कोविड रजिस्ट्रेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रज्ञा केन्द्र संचालक सोनू कुमार सलडेगा एवं एनपीएस रजिस्ट्रेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रज्ञा केन्द्र संचालक पंचायत हुरदा प्रखण्ड बानो के बलदेव साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि अलबर्ट एक्का स्टेडियम के पीछे अंतराष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम हेतु भूमि चिन्हित है। स्टेडियम निर्माण की कार्रवाई की जा रही है। जिला नियोजना कार्यालय में कैरियर काउंसलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर की शुरूआत की गई।
मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थीं।