सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने जोहन चोपने दस्ते के चार नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है । यह गिरफ्तारी बानो थाना के गिरदा ओपी के जंगलों में हुई है।
ठेकेदारों से लेवी वसूली के लिए जमा हुए थे अपराधी
गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बानो थाना क्षेत्र के गिरदा ओपी जंगल से पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को हथियार सहित धर दबोचा । पुलिस कप्तान डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर जोहन टोपनो अपनी टीम के साथ सिमडेगा के गिरदा क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहा है । साथ ही संगठन का विस्तार करने में लगा है ।
नकुल सिंह, शिवा, राजकुमार सिंह और रमेश लोहरा पकड़े गए
पुलिस कप्तान ने इस सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारियों की टीम बनायी । टीम ने गिरदा के दुरूह जंगलों पांगुर, सतबोरा, टाटी, टोनिया, जामुडसोया आदि में छापामारी करते हुए चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में नकुल सिंह , शिवा सिंह, राजकुमार सिंह और रमेश लोहरा शामिल हैं। ये सब के सब छटे हुए बदमाश हैं तथा इनपर अलग-अलग थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती आदि दर्जनों मामले दर्ज हैं ।