कोडरमा:- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अगुवाई में जिला समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत Losing जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हस्ताक्षर अभियान में मतदाता जागरुकता के लिए उपायुक्त मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों ने अपने-अपने संदेश देते हुए हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के जरिए पदाधिकारियों ने कोडरमा जिला के सभी मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदान के महत्व के बारे में बताना है। उपायुक्त ने इस दौरान पूरे जिला वासियों से अपील की कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपने अधिकार के बारे में जानें व आस-पास के लोगों को भी मतदान के महत्व को बताएं। उपायुक्त ने बताया कि मतदान करना जरुरी है और अपने मताधिकारी का अवश्य प्रयोग करें। इस मौके पर पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु उपायुक्त की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
RELATED ARTICLES