
RANCHI : कर्नाटक में 13 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव के बाद से देश भर में राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस की इतिहासिक जीत के बाद कर्नाटक का नया सीएम कौन होगा इसकी चर्चा जोरों पर है. इन्हीं कयासों के बीच सीएम पद के लिए सिद्धारमैया का नाम सामने आया. माना जा रहा है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ही कांग्रेस शासन में राज्य के अगले सीएम बनेंगे. ऐसे में सिद्धारमैया गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
सीएम पद का दूसरा दावेदार
कर्नाटक में नए सीएम का चेहरा कौन होगा इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लेकर बातें जारी हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी दाखिल की थी. ऐसे में कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक पार्टी के तमाम आलाकमान और ब्यूरोक्रेट्स की बैठक का दौर चल रहा है.
सिद्धारमैया ही रेस में आगे
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को आलाकमान ने बैठक के लिए दिल्ली बुलाया था. सूत्रों की माने तो इस बैठक में डीके शिवकुमार को सीएम पद की दावेदारी के बदले सिद्धारमैया की सरकार में किसी महम विभाग दिए जाने का ऑफर दिया गया. बहरहाल, अंतिम फैसला जो भी हो फिलहाल कर्नाटक के नए सीएम बनने की दौड़ में सिद्धारमैया ही आगे लग रहे हैं.