उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग में जैन समाज के लोगों ने मंगलवार को श्रुत पंचमी अनुष्ठान मनाया।
दिगंबर जैन समाज के मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी तिथि को श्रुत पंचमी में रूप में मनाने का विधान है।
जैन समाज में इस दिन का विशेष महत्व है। लॉकडाउन के कारण सभी लोगों ने घर पर रह कर ही पूजा-अर्चना की।
कथा है कि गुजरात के गिरनार पर्वत की चन्द्र गुफा में धरसेनाचार्य ने पुष्पदंत एवं भूतबलि मुनियों को सैद्धांतिक देशना दी, जिसे सुनने के बाद मुनियों ने ग्रंथ रचकर ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी को प्रस्तुत किया।
सभी श्रावक बंधु अपने घर पर जिनवाणी को अच्छे से सजाया व जिनवाणी माता की पूजा की। संध्या में घर-घर आरती हुई।