उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। अब कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ मन में बैठे भ्रम को लघु हॉरर फिल्म साया मिटाएगी।
हिंदुस्तानी फिल्म्स के बैनर तले बनी हॉरर लघु फिल्म साया 15 जून की सुबह 6.10 बजे हिंदुस्तानी यूट्यूब चैनल में रिलीज कर दी जाएगी।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक हजारीबाग स्थित दारू गांव के पंकज हिंदुस्तानी ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लोग वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
लेकिन अभी भी समाज के कई हिस्सों में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैला हुआ है।
इसी भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से हिंदुस्तानी फिल्म्स की ओर से इस लघु फिल्म साया का निर्माण किया गया।
इसमें पंकज हिन्दुस्तानी खुद कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी पंकज हिंदुस्तानी समाज के कई ज्वलंत मुद्दों पर लघु फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने जागरुकता के लिए लघु फिल्म कोविड-19 और रिटर्न ऑफ कोविड-19 का निर्माण किया था।
समाज को जागरूक करनेवाली इन फिल्मों के लिए पंकज हिन्दुस्तानी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।
हॉरर लघु फिल्म साया के मुख्य कलाकार हजारीबाग के सुशांत कुमार साहू, गौरव बाबा, कौशल कुमार, कुणाल कुमार, सत्येन्द्र कुमार, पंकज हिंदुस्तानी, आस्था रानी, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी और पायल रानी हैं।
फिल्म की कहानी पंकज हिन्दुस्तानी ने ही लिखी है और इसका संपादन भी उन्होंने खुद ही किया है।
इस फिल्म को बनाने में एनिमेशन और वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।