सावन के पावन महीने में गढ़वा में शिव भक्तों ने किया भव्य जलाभिषेक
गढ़वा (उज्ज्वल दुनिया): सावन के पावन महीने के चौथे सोमवारी के अवसर पर गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के गोदरमाना गाँव में स्थित प्राचीन शिव जी के मंदिर में श्रद्धालुओं ने भव्य जलाभिषेक किया। यह मंदिर कनहर नदी के किनारे स्थित है और भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल के रूप में पूजा जाता है।
आज के इस विशेष अवसर पर, गांव के लोगों ने माँ गंगा की भांति पवित्र कनहर नदी से जल भरकर शिव जी के मंदिर में अर्पित करने के लिए संकल्प लिया। लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भक्तगण गाजे-बाजे के साथ पैदल यात्रा करते हुए प्राचीन शिव मंदिर, जोगिया मठ पहुंचे।
रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, जो गांव के कुछ सम्मानित लोगों द्वारा सुनिश्चित की गई थी। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में गोदरमाना शिव मंदिर समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके समर्पण और प्रयासों से यह धार्मिक अनुष्ठान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, और पूरे गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल था। जलाभिषेक के इस कार्यक्रम ने भक्तों की आस्था को और भी मजबूत किया और समुदाय की धार्मिक एकता को प्रदर्शित किया।