महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच चली वन-टू-वन मुलाक़ात के बाद शिवसेना की ओर से बड़ा बयान आया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि
नरेन्द्र मोदी देश और भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि पिछले 7 सालों में बीजेपी ने जो सफलता हासिल की है , वो नरेन्द्र मोदी के कारण है ।
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने दिए थे दोस्ती के संकेत
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने हाल ही में कहा था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी चाहें तो हम “बाघ” के साथ दोस्ती के लिए तैयार हैं। बाघ शिवसेना का प्रतीक चिह्न है। चंद्रकांत पाटिल के इस बयान पर संजय राऊत ने तब कहा था कि बाघ से कोई दोस्ती नहीं कर सकता। बाघ खुद फैसला करता है कि उसे किसके साथ दोस्ती करनी है ।
शरद पवार ने उद्धव को दिलाई बाला ठाकरे की याद
शिवसेना और बीजेपी की बढ़ती नजदीकी पर शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को बाल ठाकरे और इंदिरा गांधी के रिश्तों की याद दिलाई है। शरद पवार ने कहा कि बाल ठाकरे ने इमर्जेंसी के दौरान इंदिरा गांधी को वचन दिया था कि वो कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लडेंगे । और उन्होंने यह वचन निभाया भी था । शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे पर विश्वास कर सकते हैं, वे अपना वचन निभाएँगे ।