रांची: मांडर उपचुनाव के तारीख की घोषणा के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ी देखने को मिल रही है. पक्ष विपक्ष की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर चर्चा का माहौल शुरू हो गया है. इस बीच काँग्रेस के ओर से पूर्व विधायक बंधु तिर्की के हटने के बाद से अब उनकी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को प्रत्याशी बनाया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की की 28 मार्च को सदस्यता खत्म होने के बाद मांडर विधानसभा की सीट रिक्त है जिसपर चुनाव का ऐलान आयोग की ओर से कर दिया गया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
मांडर उपचुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन होना है. कहा जा रहा है कि शिल्पी नेहा तिर्की 2 जून को नामांकन करेंगी. वहीं 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 23 जून को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.