
राउरकेला (ओडिशा) राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन व ओड़िशा झामुमो की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन को राउरकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन अधिग्रहण का विरोध करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अंजनी सोरेन राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की बेटी हैं. अंजनी ओड़िशा में विस्थापितों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही हैं.
आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर गिरफ्तारी
सुंदरगढ़ जिला के राजगांगपुर व कुत्रा ब्लॉक में जिंदल व ओसीएल कंपनी द्वारा आदिवासियों व मूलवासियों का जमीन अधिग्रहण के खिलाफ जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिये सुंदरगढ़ दौरा के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेता व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. अंजनी ने कहा कि राजगांगपुर व सुंदरगढ़ जिला में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन करती रहेंगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई को बताया असंवैधानिक
बहन की गिरफ्तारी के बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ओडिशा सरकार से फोन पर बातचीत की। हालांकि ये पता नहीं लग सका है कि उनवी नवीन पटनायक से बात हुई या नहीं। लेकिन हेमंत सोरेन ने ओडिसा प्रशासन द्वारा बहन की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार दिया है। उन्होने अपने संदेश में कहा कि जहां भी आदिवासियों के साथ ज्यादादती होगी, हम उस दमन के खिलाफ खड़े होंगे। झामुमो पूरी तरह अंजनी सोरेन के संघर्ष के साथ है।