Tuesday 27th of January 2026 06:13:47 PM
HomeBreaking Newsशिबू सोरेन अपने बेटों के अलावा झारखंड में किसी दूसरे आदिवासी नेता...

शिबू सोरेन अपने बेटों के अलावा झारखंड में किसी दूसरे आदिवासी नेता को पनपने नहीं देंगे

नियुक्ति वर्ष कह देने से रोजगार थोड़ी न मिल जाता है ?
नियुक्ति वर्ष कह देने से रोजगार थोड़ी न मिल जाता है ?- बाबूलाल 

सीसीएल गिरिडीह से एमपीएल के कोयला उठाव रोकने को सही कदम बताया

अमित सहाय/ उज्ज्वल दुनिया संवाददाता 

गिरिडीह:  सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बनियाडीह में
ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे । इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने सीसीएल गिरिडीह से एमपीएल के कोयला उठाव रोकने को सही कदम बताया है।

इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं 

उन्होंने ने एक बार फिर से हेमंत सरकार पर हमला बोला और कहा कि हेमंत राज में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है । यहां कोई सुरक्षित नहीं है । आये दिन हत्या, लूट की घटना हो रही है। खनिज संपदा की लूट मची है । सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।

शिबू सोरेन अपने बेटे के अलावा किसी आदिवासी को पनपने नहीं देंगे 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन नहीं चाहते हैं कि राज्य में कोई दूसरा आदिवासी नेता बने । यही कारण है कि सरकार नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे को टालती जा रही है । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने भी जेवीएम के बीजेपी में विलय को संवैधानिक माना है । सोरेन परिवार का बस चले तो वह अपने परिवार के किसी सदस्य को ही नेता प्रतिपक्ष बना दें।

नियुक्ति वर्ष बीतने को है, लेकिन कहां है रोजगार? 

मरांडी ने कहा कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस धरना दे रही है. वहीं राज्य में उसके ही सहयोग से सरकार चल रही है, यह हास्यास्पद है । राज्य के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं और सीएम बार-बार घोषणा कर रहे कि नियुक्तियों का वर्ष होगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, भाजपा नेता सुरेश साव, मनोज सिंह, विनय सिंह, सुरेश मंडल, मृतुंजय सिंह समेत कई नेता मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments