Sunday 20th of April 2025 02:41:09 AM
HomeBreaking NewsKerala assembly Elections 2021: शरद पवार ने दिए तीसरे मोर्चे के संकेत,...

Kerala assembly Elections 2021: शरद पवार ने दिए तीसरे मोर्चे के संकेत, नाम रखा Alternate Progressive Alliance

NCP प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर तीसरा मोर्चा बनाने के संकेत दिए हैं।  कांग्रेस छोड़ कर NCP में शामिल हुए पीसी चाको को पार्टी में शामिल होने के मौके पर शरद पवार ने कहा कि Alternate Progressive Alliance वक्त की जरूरत है।  शरद पवार ने कहा कि मैं कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ रहा,  लेकिन आज की कांग्रेस BJP का मुकाबला नहीं कर पा रही। इसलिए मोदी-अमित शाह की BJP को हराने के लिए क्षेत्रिय दलों को एक मंच पर आना चाहिए।

क्षेत्रीय दलों का Alternate Progressive Alliance वक्त की जरूरत- शरद पवार
क्षेत्रीय दलों का Alternate Progressive Alliance वक्त की जरूरत- शरद पवार

अभी सिर्फ दो-चार दलों से की है प्रारंभिक चर्चा 

शरद पवार ने कहा कि तीसरा मोर्चा अभी आकार नहीं ले सका है,  सिर्फ दो-तीन दलों के नेताओं के साथ प्रारंभिक चर्चा हुई है। इसमें कौन-कौन से दल शामिल होंगे इसपर कुछ भी कहना अभी जल्दीबाजी होगी। केरल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच लड़ई  है, इसपर शरद पवार ने कहा कि लेफ्ट निश्चित रूप से तीसरे मोर्चे के साथ होगा।

अगर शरद पवार का तीसरा मोर्चा बना तो कांग्रेस का क्या होगा? 

शरद पवार अगर क्षेत्रीय दलों का तीसरा मोर्चा बनाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी कांग्रेस को हो सकती है।  बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।  वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना और NCP के साथ गठबंधन की सरकार चला रही है।  झारखंड में भी कांग्रेस को सरकार में बने रहने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ की जरूरत होगी।  शायद इसीलिए शरद पवार ने कहा कि तीसरा मोर्चा का आकार लेने में अभी वक्त है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments