इंदौर: शहर में दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. विजय नगर स्थित स्वर्णबाग मोहल्ला में शुक्रवार देर रात एक बिल्डिंग में आग लग गयी. इस दुर्घटना की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. झुलसे लोगों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है.
बताया जा रहा है कि देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलता हुआ है. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग फैल चुकी थी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक बिल्डिंग में मौजूद 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. इस मामले में फिलहाल प्रबंधन ने शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है.