सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकुम पुलिया पर शुक्रवार अहले सुबह माओवादी संगठन सीपीआई ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। इधर पुलिया में पोस्टरबाजी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पातकुम पुलिया पर आज अहले सुबह आने जाने वाले लोगों ने माओवादी संगठन सीपीआई के नाम के हस्तलिखित लाल कपड़े के बैनर को लगा हुआ पाया। जिस पर हिंदी एवं बांग्ला भाषा में गुरिल्ला युद्ध संबंधित बातें लिखी हुई है। इधर पुलिस को सूचना मिलने के बाद स्थानीय चौकीदार ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर को जब्त कर अपने साथ ईचागढ़ थाना ले गयी। पोस्टर को जब्त करने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पोस्टरबाजी की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग पुलिस के खुफिया तंत्र पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना काल के दौरान काफी लंबे अरसे बाद क्षेत्र में एक बार पोस्टर बाजी हुई है। वहीं अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी फिलहाल पोस्टर बाजी की घटना सामने नहीं आई है। वही आज हुए इस घटना से एक बार फिर माओवादी संगठनों के सक्रिय होने की भनक लग रही है। वैसे अभी पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे है।
आपको बता दे कि 14 जून 2019 को सरायकेला जिला के ही तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक बाजार में भाकपा माओवादी संगठन ने दो एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को दिनदहाड़े खूनी तांडव मचाते हुए नृशंस हत्या कर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। हालांकि, पातकुम पुलिया में आज हुए पोस्टरबाजी का काम आसामाजिक तत्वों की भी हो सकती है। ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगी, लेकिन कुल मिलाकर यूं कह सकते है कि कही न कही सरायकेला जिला में पुलिस का खुफिया तंत्र कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है, जिसे पुलिस को मजबूत करने की आवश्यकता है।