Sunday 14th of September 2025 08:29:54 PM
HomeLatest Newsअज्ञात लड़की का अधजला शरीर मिलने से सनसनी, घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी

अज्ञात लड़की का अधजला शरीर मिलने से सनसनी, घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी

उज्ज्वल दुनिया, चतरा(गीतांजली)। चतरा स्थित मयूरहंड थाना क्षेत्र के महेशा जंगल में अधजला शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।

बताया जाता है कि कुछ चरवाहे जंगल में पशु चरा रहे थे कि इसी बीच उन्हें जंगल में एक युवती का अधजला शरीर मिला। चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह एएसआई जवाहर राम दलबल के साथ महेशा जंगल पहुंचे और अधजले युवती का शव अपने कब्जे में लिया।

घटना की खबर पाते ही चतरा डीएसपी केदार राम महेशा जंगल पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लेने में जुट गए।

पुलिस को घटनास्थल से एक प्लास्टिक का थैला और चप्पल मिला है।

प्लास्टिक पर उदय नारायण मेहता का नाम लिखा हुआ है।

पुलिस इसी आधार पर कुछ साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।

यह घटना लाडर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लांट के समीप सलैया जाने वाली सड़क के किनारे घटित हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon