
झारखण्ड सरकार के मंत्री डा रामेश्वर उराँव ने राजीव गांधी के जयन्ती के अवसर पर जगन्नाथपुर थाना के सामने राजीव गांधी वरीष्ठ नागरिक उद्यान का उद्धघाटन किया। यह पार्क राजधानी के वरीष्ठ नागरीकों के लिए समर्पित है। इस अवसर पर विधायक दल नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री हेमन्त प्रताप देहाती, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डा.राजेश गुप्ता छोटू, सुषमा हेम्ब्रम, समाजसेवी मोख्तार सिंह, अमूल्य नीरज खलखो मुख्य रुप से उपस्थित थे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डा रामेश्वर उराँव ने कहा हेमन्त प्रताप देहाती जी के प्रेरणा और विचारों से योजना विभाग के मद से राँची के उपायुक्त छवि रंजन के सहयोग से वरीष्ठ नागरिक पार्क का निर्माण कराया गया । कांग्रेस के साथियों एवं आमजनों के राय पर राजीव गांधी वरीष्ठ नागरीक उद्यान स्मृति के तौर पर समर्पित किया गया। राजीव गांधी का झारखण्ड अलग राज्य के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, लेकिन उनके नाम पर कोई स्मृति शेष नहीं थी । इसलिए हमने 20 अगस्त का दिन राजीव जी की याद में तय किया।
स्वागत भाषण करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा पार्टी की अनुमति से एवं अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के मार्गदर्शन में राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक पार्क में मैं राजीव गांधी की प्रतिमा लगाने को तैयार हूँ ताकि राज्य की जनता अपने प्रिय प्रधानमंत्री को याद कर सके।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा झारखंड अलग राज्य के निर्माण में राजीव गांधी ने सर्वप्रथम झारखंड स्वशासी परिषद का गठन किया एवं आंदोलनकारियों से बातचीत किया। उनकी चिंता हमेशा झारखंड के आदिवासियों पिछड़ों एवं अकलियतों के प्रति रहती थी, उनकी इसी सोंच को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने झारखंड,छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड अलग राज्य बनाने का वादा पूरा किया। धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस नेता अमूल्य नीरज खलखो ने किया।
इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पूर्व मंत्री हेमंत प्रताप देहाती को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया तो वहीं समाजसेवी मुख्तार सिंह को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,पूर्व विधायक हरि राम,श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शकील अख़्तर अंसारी,शशि भूषण राय, खेल विभाग के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह,राखी कौर,सन्नी टोप्पो,सतीश पॉल मुंजीनि,अर्चना मिर्धा, जय शंकर पाठक,सलीम खान, मदनमोहन शर्मा, अख्तर अली, बबलू शुक्ला,इन्द्रजीत सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे।

