
कतरास। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा जो आरोप जलेश्वर महतो पर लगाया गया है उसके संदर्भ में कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा कि विधायक अनर्गल बयानबाज़ी कर बचकाना हरकत कर रहे हैं। उनका बयान हास्यास्पद है । और यह कहावत चरितार्थ हो रहा कि सौ चूहे खा कर बिल्ली हज पर चली।
उन्होंने कहा पिछली रघुवर सरकार एवं ढुल्लू महतो तथा उनके समर्थको द्वारा बाघमारा में सैकड़ो जगह गोलीबारी एवं धड़ल्ले से कोयले की लूट हुई थी। सैकड़ों शिकायत करने के बाद भी जिला पुलिस तथा रघुवर सरकार मूकदर्शक बनी रही। आज जब झारखण्ड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मजदूर किसान नौजवानों की लोकप्रिय सरकार बनी है एवं जलेश्वर महतो की लोकप्रियता बाघमारा एवं झारखण्ड में बढ़ी है तो ढुल्लू महतो द्वारा हास्यास्पद बयान देकर जनता के बीच सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश कर रहे है।
विकास सिंह ने कहा कि अब उनका कोई भी कोशिश बाघमारा की आम जनता बिफल कर देगी।आज झारखण्ड में गरीबो का सरकार है और बाघमारा में गरीब जनता का हक मिल रहा है।जिसे देखकर विधायक ढुल्लू महतो बौखला गए हैंऔर अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं।लेकिन बाघमारा की जनता सब देख रही है।

