नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में आयोजित ‘संस्कृति जागरण महोत्सव’ में कहा कि पहल्गाम आतंकी हमले पर भारत एक सख्त और निर्णायक जवाब देगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता जो चाहती है, वही होकर रहेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा, “आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दृढ़ निश्चय से परिचित हैं। उन्होंने जोखिम उठाने की कला सीखी है और जिस तरह से वह निर्णय लेते हैं, वह दुनिया देख रही है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा।’”
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकवादियों को करारा जवाब देना उनकी ज़िम्मेदारी है।
उन्होंने कहा, “एक रक्षा मंत्री के तौर पर, देश की सीमाओं की सुरक्षा और जो देश पर हमला करने की जुर्रत करते हैं, उन्हें जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए, जैसे अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करना, पाक नागरिकों के लिए SAARC वीज़ा छूट योजना को स्थगित करना, और पाक उच्चायोग के अधिकारियों की संख्या घटाना।
सरकार ने सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भरोसा दिलाया कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को ऐसी सज़ा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के बचे हुए अड्डों का समूल नाश किया जाए।