गिरिडीह : लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में रविवार को जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी व चंदौरी मुख्य बाजार के एक कपड़ा दुकान व एक सैलून को सील कर दिया गया।
तिसरी सीओ असीम बारा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआइ साधन कुमार ने दोनों दुकानों कोे सील किया।
बताया जाता है कि तिसरी प्रखंड मुख्यालय के सामने संचालित इमेजिंग हेयर कटिंग सैलून में सटर गिराकर सेविंग व बाल कटिंग करने की सूचना मिली पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और सैलून का सटर उठाया तो अंदर कई ग्राहक मौजूद मिले। पुलिस को देखते ही सभी ग्राहक भाग गए। वहीं तिसरी चौक के चंदौरी रोड में स्थित पूजा वस्त्रालय का मालिक भी सटर बंद कर अंदर ग्राहको को कपड़ा बेचता मिला। पुलिस ने दोनों दुकानों के संचालकों क्रमशः शंकर शर्मा एवं अनिल बर्णवाल को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि दोनों दुकानदारों के विरुद्घ राज्य सरकार के कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा साथ ही दोनों से बांड भरवा कर छोड़ दिया जायेगा।