
रांची । रिम्स में गुरुवार को इमरजेंसी में आयुष्मान काउंटर के सामने जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल में तैनात गार्ड और इलाज कराने पहुंचे युवकों के बीच मारपीट हुई। अस्पताल पहुंचे दो युवक पूछ ताछ के लिए ड्यूटी में तैनात गार्ड के पास पहुंचे। गार्ड के पूछने पर उन्होंने बीएसएफ जनाव होने की बात कही। सुरक्षा में तैनात सैप जवान और सिक्योरिटी सुपरवाइजर उसे समझाने पहुंचे कि उसे जो भी जानकारी चाहिए वह पूछताछ काउंटर से हासिल करें। सबने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थेे। इस बीच सिक्योरिटी सुपरवाइजरों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
इस पर सिक्योरिटी गार्ड्स और सुपरवाइजर उसे धक्का मारते हुए सिक्योरिटी आफिस ले आए। जहां एक कमरे में उसे बंद कर दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने उनसे पूछताछ कर पूरी जानकारी ली। थोड़ी देर बाद युवक को समझा बुझाकर छोड़ दिया गया। सुपरवाइजरों का कहना था कि वह बात सुनने को तैयार नहीं थे और धक्कामुक्की कर रहे थे।