Monday 15th of September 2025 03:25:12 AM
HomeLatest Newsऔरंगाबाद से शादी समारोह में धनबाद जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एक की...

औरंगाबाद से शादी समारोह में धनबाद जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार गंभीर

उज्ज्वल दुनिया, बरही/बरकट्ठा(हजारीबाग)। हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरेज में रविवार को एक स्कॉर्पियो एनएच-2 पर अनियंत्रित हो कर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई।

दुर्घटना में स्कॉर्पियो जेएच01बीएम 8812 में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

झामुमो नेता प्रमोद कुमार गुप्ता ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती करवाया गया। वहां चिकित्सकों ने राजेंद्र यादव (45) को बसडीहा औरंगाबाद निवासी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं अन्य चार घायल लोगों में धनबाद के कतरास निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह (30)पिता : स्व राजनंदन सिंह, धनबाद के हीरापुर निवासी संजय कुमार (39) पिता : कपिल यादव, केदार यादव (60) पिता : भगत यादव तथा अशोक कुमार नोनेजा (53) पिता : शिवनंदन नोनेजा का प्राथमिक इलाज किया गया।

सभी की हालत स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

सभी शादी समारोह से बिहार के औरंगाबाद से धनबाद के हीरापुर जा रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon