झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के लिए भारत रत्न की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी को लेखी चिट्ठी में बन्ना गुप्ता ने कहा है कि देश कोरोना के संकट से गुजर रहा हैं ऐसे में देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों ने अल्प समय में स्वदेशी वैक्सीन बनाकर देशवासियों के प्राण बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया है इसके लिए उन्हें आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतरत्न से सुशोभित करने की मांग करता हूँ।
झारखंड को मिली कोवैक्सीन की 58 हजार डोज
मंगलवार को जैसे ही खबर फैली की झारखंड में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है, वैसे ही सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन क्या। प्रधानमंत्री मोदी ने तत्काल 58,700 कोवैक्सीन की डोज झारखंड भिजवा दी। अब एक से दो दिनों के अंदर ये वैक्सीन सभी चीकाकरण केन्द्र पहुंच जाएंगी। वैसे झारखंड ने 90 हजार वैक्सीन की मांग की थी ।
झारखंड में वैक्सीन की बर्बादी न के बराबर
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड उन प्रदेशों में शामिल हैं, जहां लोग एक-एक अन्न के दाने का सम्मान करते हैं, उसकी कीमत समझते है, यही कारण है कि राज्य में राष्ट्रीय औसत से काफी कम कोविड-19 वैक्सीन की वेस्टेज हुई है।