Friday 26th of December 2025 12:48:55 AM
HomeBreaking Newsझारखण्ड में जिम, पार्क, स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद

झारखण्ड में जिम, पार्क, स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद

 

कोरोना को लेकर झारखंड सरकार की नई गाइडलाइन्स
कोरोना को लेकर झारखंड सरकार की नई गाइडलाइन्स

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को लेकर रांची में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई। सीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुये। मीटिंग में कोरोना के रोकथाम के लिये कुछ अहम फैसले लिये गए। राज्य सरकार ने अगले आदेश तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। हालांकि, मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि आने वाले महीनों में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षायें समय के मुताबिक ही होगी।

जिम और मनोरंजन पार्क भी किया गया बंद

मुख्यमंत्री की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद कर दिये जाएंगे। बार और रेस्तरां में केवल 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। शादी समारोह सहित किसी भी तरीके के सार्वजनिक कार्यक्रम को केवल 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी। सरकार ने ये फैसला लिया है कि आगामी सात अप्रैल से सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन की आयोजित की जायेगी। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि जिम और सभी मनोरंजन पार्क भी बंद रखे जाएंगे।

राज्य में तेजी से बढ़ा है संक्रमितों का आंकड़ा

झारखंड में बीते 24 घंटे में 1 हजार 86 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बीच 10 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार की दोपहर को डीजीपी ने निर्देश जारी किया था कि मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाए। इसके लिये बकायदा फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है जो शहर के तमाम चौक-चौहारों पर मास्क चेकिंग अभियान की अगुआई करेगी। बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोग सतर्कता बरतें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments