Friday 22nd of November 2024 09:41:51 AM
HomeBreaking Newsअमर बाउरी के समर्थन में उतरा दलित समाज, इरफान अंसारी से माफी...

अमर बाउरी के समर्थन में उतरा दलित समाज, इरफान अंसारी से माफी की मांग

दलित विधायक अमर बाउरी को “साउथ इंडियन गुंडे जैसा दिखता है” कहना कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को महंगा पड़ सकता है। झारखंड के अनुसूचित जाति के लोगों में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी मुद्दे पर अनुसूचित जाति समाज की बैठक राजधानी रांची के कोकर में हुई । बैठक की अध्यक्षता अंनुसूचित जाति महासभा कें राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक ने किया।  बैठक में अनुसूचित जाति के महासचिव रंजन पासवान विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

इरफान अंसारी ने कहा था कि अमर बाउरी "साउथ के गुंडे" जैसे दिखते हैं
दलित अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को “साउथ इंडियन फिल्मों का गुंडा जैसा” बताना कितना उचित – अनुसूचित जाति महासभा

राज्य भर के SC-ST थानों में दर्ज कराई जाएगी FIR

जामताड़ा के कांग्रेस विधायक द्वारा चंदनक्यारी के दलित विधायक अमर बाउरी को साउथ इंडियन गुंडा कहने पर अंनुसूचित जाति महासभा ने कड़ा एतराज जताया । महासभा के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि किसी दलित विधायक को अनके चमड़े का रंग या जाति के आधार पर गुंडा कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये राज्य के सभी दलितों का अपमान है।  इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी एवं राज्य सरकार का संरक्षण में उलुल- जुलल अमर्यादित बयान दे रहे हैं । इस बयान को कांग्रेस पार्टी एवं सरकार गंभीरता से लें अन्यथा अनुसूचित जाति समाज के लोग समय आने पर सबक सिखाना जानते हैं।  अंनुसूचित जाति महासभा ने इरफान अंसारी से विवादित बयान पर सर्वजनिक रूप से 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा नहीं तो सभी Sc /St थानों में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।

दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ को दबाना चाहती है सरकार

उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी व सरकार राज्य में दलितों पर हो रहा अत्याचार और उनके न्याय के लिए उठने वाले आवाज को दबाना चाहती है । उनके टिप्पणी से अनुसूचित जाति समाज आहत है।  उन्होंने कहा कि अमर्यादित बयान पर अब दलित समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे । इसका हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । यदि जरूरत पड़ा तो पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।

झारखंड अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज
झारखंड अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज

बैठक में मुख्य रूप से शामिल थे

बैठक में अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक पासवान कल्याण समिति के संरक्षक रंजन पासवान रविदास परिवार के संरक्षक राम लगन राम वाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष भगत बाल्मीकि धोबी महासंघ के युवा अध्यक्ष राजू कुमार रजक संत गाडगे संस्थान के सचिव राजेश कुमार रजक ध्रुव हरि ,,अशोक राम, राकेश राम सहित अन्य *सामाजिक संगठन के मुखिया आदि मौजूद थे।

इसके अलावा रणधीर रजक ,विनोद राजन, गोविंदा बाल्मीकि, छोटू पासवान, अमन राज,, वीरू पासवान, जगदीश दास, सगर पासवान,, राजेश रजक, अजय पवार आदि भी मौजूद रहे ।  यह जानकारी संतोष कुमार ने दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments