Saturday 13th of September 2025 07:34:01 PM
HomeBreaking NewsSC ने कहा Ranveer Allahbadia के खिलाफ जांच पूरी, पासपोर्ट वापसी याचिका...

SC ने कहा Ranveer Allahbadia के खिलाफ जांच पूरी, पासपोर्ट वापसी याचिका पर सुनवाई 28 अप्रैल को

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और अब उसकी पासपोर्ट वापसी की याचिका पर 28 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी। अल्लाहबादिया को “The Ranveer Show” के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कई एफआईआर का सामना करना पड़ रहा है।

18 फरवरी को शीर्ष अदालत ने अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी और निर्देश दिया था कि वह अपना पासपोर्ट ठाणे के नोडल साइबर पुलिस स्टेशन में जमा कराएं।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि वह अल्लाहबादिया की याचिका पर 28 अप्रैल को विचार करेगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने असम और महाराष्ट्र पुलिस की ओर से पेश होते हुए बताया कि गुवाहाटी एफआईआर में एक सह-आरोपी का बयान दर्ज होना बाकी है, जबकि मुंबई एफआईआर में जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल की जानी बाकी है।

कोर्ट ने जांच एजेंसियों के बयान को रिकॉर्ड करते हुए कहा कि अल्लाहबादिया के संबंध में जांच पूरी मानी जाती है।

गौरतलब है कि 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया को “The Ranveer Show” फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी, बशर्ते कि उसमें “नैतिकता और शालीनता” बनी रहे और सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त हो।

रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, पर यूट्यूब शो “India’s Got Latent” में माता-पिता और सेक्स पर की गई टिप्पणियों के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टिप्पणियों को “अश्लील” बताते हुए कहा था कि उनके “विचार गंदे हैं” और इससे समाज को शर्मिंदा किया गया।

इस मामले में उनके साथ कॉमिक्स समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा को भी आरोपी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon