जागरूक जनता पार्टी की प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने तीन निःशुल्क कोचिंग संस्थानों का उद्घाटन किया
जागरूक जनता पार्टी की गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने रविवार को बोड़ो, बनखजो, परातडीह, बरवाडीह और सिहोडीह में एक जनसभा का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने राधास्वामी संगठन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तीन निःशुल्क कोचिंग संस्थानों का उद्घाटन किया।
अनीशा सिन्हा ने बताया कि राधास्वामी संगठन पिछले 15 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। संगठन ने कन्यादान योजना के तहत हजारों बच्चियों के विवाह में सहयोग किया है, शिक्षा में कई बच्चों की मदद की है, और आवास प्रदान किए हैं। अब संगठन ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का निर्णय लिया है।
परातडीह में अंबाटांड, कमलजोर और नीचे पहरीडीह में स्थापित किए गए तीन निःशुल्क कोचिंग संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। अनीशा सिन्हा ने कहा कि ये कोचिंग संस्थान क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा योगदान देंगे।
इस अवसर पर संगठन के नगर जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष नंदलाल पांडेय, कार्यालय प्रभारी अमित कुमार के साथ-साथ संगठन के अन्य प्रतिनिधि पंकज कुमार तरवे, बेबी देवी, सरिता शर्मा और राधा देवी भी उपस्थित थे। जनसभा में हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया और इस शिक्षा पहल की सराहना की।