Sarna Dharm Code Rally Ranchi: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान से जुड़े विभिन्न आदिवासी संगठनाें की ओर से 12 मार्च काे रांची के मोरहाबादी मैदान में वृहद सरना धर्म कोड महारैली (Sarna Dharm Code Rally Ranchi) का आयाेजन किया जा रहा है। इसमें पांच लाख से अधिक सरना धर्मावलंबी भाग लेंगे।सरना धर्मकोड महारैली की तैयारी को लेकर धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा है कि इस महारैली में देश के विभिन्न राज्यों सहित नेपाल, भूटान, बांग्लादेश इत्यादि देशों के सरना धर्मावलंबी भी आएंगे।
सरना धर्म कोड शामिल कराना मुख्या मांग
महारैली की मुख्य मांग जनगणना परिपत्र में सरना धर्म कोड शामिल करना है। इसकी तैयारी काे लेकर रविवार काे हुई बैठक में यह तय किया गया कि सभी आदिवासी सामाजिक संगठन, जो सरना धर्म कोड की मांग का समर्थन करते हैं, वे गांव-गांव तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सभा एवं बैठक करें। साथ ही सरना धर्म कोड महारैली को सफल बनाएं।
05 मार्च काे होगी बैठक
महारैली की तैयारी काे अंतिम रूप देने के लिए 05 मार्च काे दिन में एक बजे से देशाउलि, हरमू में बैठक होगी। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के साथ पड़ोसी राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सरना धर्म कोड महारैली की तैयारी को लेकर धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई।