हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस ईद पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “सिकंदर” के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। ए.आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। प्रमोशन के दौरान सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में असफलता और स्टार पावर पर खुलकर बात की।
“फिल्म का असली हीरो फिल्म ही होती है” – सलमान खान
59 वर्षीय सलमान खान का मानना है कि फिल्म का असली नायक कोई स्टार नहीं, बल्कि खुद फिल्म होती है। उन्होंने कहा,
“अगर आपकी फिल्म अच्छी नहीं है, तो सिर्फ डाई-हार्ड फैंस ही उसे देखने आएंगे। लेकिन एक फिल्म को असली सफलता तब मिलती है जब लोग उसे दोबारा-तीनबारा देखने जाएं। अगर फिल्म अच्छी होगी, तभी दर्शक उसे पसंद करेंगे और वह हिट होगी।”
उन्होंने आगे कहा,
“सिर्फ स्टार पावर के भरोसे कोई फिल्म नहीं चल सकती। शाहरुख खान, अजय देवगन, आमिर खान या कोई भी बड़ा नाम फिल्म का हीरो नहीं होता, असली हीरो कहानी होती है।”
सफलता और असफलता पर बोले सलमान
सलमान ने अपने करियर की कुछ फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा,
“मेरी कुछ फिल्में जिन्हें मैंने ज्यादा पसंद नहीं किया, वे सुपरहिट हो गईं, जैसे ‘साजन’ और ‘संजू’। वहीं, कुछ फिल्में मुझे शानदार लगीं लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं, जैसे ‘ट्यूबलाइट’। फिल्म ने कमाई की, लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं।”
“सिकंदर” में नजर आएंगे ये सितारे
“सिकंदर” में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, और जतिन सरना भी नजर आएंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।