लातेहार (उज्ज्वल दुनिया): सदर थाना क्षेत्र के सासंग पंचायत के असनहीखाड़ की सहिया सरस्वती देवी (72) की मौत मंगलवार की दोपहर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई। मंगलवार को लातेहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान ही वह बेहोश हो गई थी।बाद में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। मृतिका सहिया के तीन बेटे तथा चार बेटियां हैं। मृतका के पति स्व. शंकर राम की मृत्यु दो वर्ष पूर्व ही हो गई है।उसके पुत्र प्रमोद राम ने बुधवार को बताया कि एक दिन पहले तक मेरी मां बिल्कुल स्वस्थ थी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार में सहिया का ट्रेनिंग था। इस ट्रेनिंग में मैं खुद बाइक से अपनी मां को पहुंचा कर घर आ गया था। ट्रेनिग में ही मां बेहोश ही गई। जिसमें स्वास्थ्य सहिया व साथी ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान मेरी मां की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि गांव में कुछ भी होता था तो रात या दिन में भी मरीज को अपने साथ ले जाकर इलाज कराती थी। उन्होंने कहा कि मेरी मां स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी करते-करते अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के एक भी पदाधिकारी सहिया के असामयिक निधन पर दुख जताने नहीं पहुंचे। जिससे मृतक के परिजनों में निराशा का माहौल है।उन्होंने जिला प्रसाशन व सीएस से सहिया की मौत पर मुआवजा देने की मांग की है।
ट्रेनिंग के दौरान सहिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
RELATED ARTICLES