
नई दिल्ली । झारखंड में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने आज लोकसभा में मामला उठाया। इस दौरान सांसद संजय सेठ ने हजारीबाग में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए रूपेश पांडेय हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में भीड़ के द्वारा हिंसा, मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अभी 2 दिन पहले हजारीबाग में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में शामिल किशोर रूपेश पांडे की हत्या जुलूस से खींच कर, कर दी गई। और कानूनी कार्रवाई के बजाय राज्य सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करवा दी।
कुछ दिन पूर्व सिमडेगा में एक युवक संजू प्रधान को घर से खींच कर जमकर पिटाई की गई और परिवार के सामने ही भीड़ ने जिंदा जला दिया। आश्चर्यजनक बात यह रही कि पुलिस इन घटनाओं में मूकदर्शक बनी रही। सिमडेगा की घटना में तो पुलिस वीडियो बनाती रही। सरकार और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।