Monday 26th of January 2026 06:09:03 PM
HomeBreaking Newsबोकारो: HDFC के ATM से निकल गये 2 लाख रुपये, हंगामा

बोकारो: HDFC के ATM से निकल गये 2 लाख रुपये, हंगामा

लोगों का आरोप है कि हर एटीएम से 50-50 हजार रुपए निकाले गए
लोगों का आरोप है कि हर एटीएम से 50-50 हजार रुपए निकाले गए

बोकारो । बोकारो के एचडीएफसी बैंक से एटीएम से निकाले गए करीब 2 लाख रुपए। विभिन्न लोगों के एटीएम से निकाले गए रुपए। एटीएम का कोलन की बात आ रही है सामने। मौके पर पहुंची है sector-4 थाना पुलिस जांच में जुटी । हर एक के एटीएम एकाउंट से करीब ₹50 हजार रुपये निकासी की बात आ रही है सामने। पीड़ितों ने एचडीएफसी बैंक में किया हंगामा। घटना बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र की है l

घटना के बारे में बताते चलें कि शनिवार और रविवार 2 दिन पीड़ितों के खाते से पैसे की निकासी की गई है करीब 5 लोग बताए जा रहे हैं जिनके बैंक से पैसे की निकासी की गई है।

पीड़ितों ने बताया कि बोकारो के सेक्टर 4 स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में लगे एटीएम में जैसे ही पैसे निकासी को लेकर लोग अपना एटीएम डाल रहे थे, उसके थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर निकासी की गए पैसे का मैसेज आने लगा। ऐसे में लोग हतप्रभ रह गए कि आखिर उन्होंने इतना अमाउंट निकाला ही नहीं फिर मैसेज कैसे आ गया ।

रविवार होने के चलते बैंक बंद था और लोग आज सोमवार को बैंक पहुंचे जहां लोग जानकारी लेनी चाही तो बैंक मैनेजर मौके से गायब था । साथ ही कोई बताने को तैयार नहीं था कि आखिर बैंक से कैसे उसके अतिरिक्त पैसे का निकासी हो गया।

बोकारो के सेक्टर 4 थाने में लोगों ने लिखित आवेदन दिया । साथ ही बैंक में मित्रों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। एक पीड़ित ने रोते हुए बताया कि यह पैसा उनके मां का पेंशन का पैसा था, जो एक – एक रुपया जोड़ कर रखा गया था जिसे साइबर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित नीतू का कहना है कि यह एटीएम के क्लोन का मामला है। हालांकि एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसकी जांच के बाद सब पता चल जाएगा कि आखिर मामला क्या है, और कौन है जो पीड़ितों को लाखों का चूना लगाया है ?

खास बात यह है कि जो भी पैसे निकाल रहे थे सब धनबाद के पुटकी का कोड दिखा रहा है। बैंक में जांच के लिए पहुंची से -4 पुलिस ने कहा अभी जांच चल रही है। निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments