
कटौती प्रस्ताव पर विपक्ष के एकमात्र विधायक सीपी सिंह जब सदन के अंदर बोलने के लिए खड़े हुए तो पूरा सदन हंगामे से भर गया। सत्ता पक्ष के लोग एक साथ उठकर हंगामा करने लगे। आखिर सीपी सिंह बात ही ऐसी कर रहे ते। उन्होने चुन-चुन कर सत्ता पक्ष पर तीखे और व्यक्तिगत हमले किए। उन्होने सीएम हेमंत सोरेन को दुर्योधन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टेंपू एजेंट और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को तालिबान का समर्थक कहा। पहले तो स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने उन्हें मर्यादा में बोलने की अपील की, लेकिन जब सीपी सिंह नहीं माने तो गुस्साए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
जनता ने लगातार 6 बार जीताया भी है
रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग भाजपा के चुनाव हारने पर सीख दे रहे थे। उनको मैं कहना चाहता हूं कि इसी सीपी सिंह को राजधानी रांची की जनता ने लगातार छः बार जीताकर बेजा है। कुछ तो उनके वोट की कदर कीजिए। सीपी सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि जनता ने हमारी पार्टी को हराया है, लेकिन इसे स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है। जनता जनार्दन है और उनका फैसला कबूल है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया दुर्योधन
सीपी सिंह ने कहा कि झामुमो के एक नेता हमें महाभारत का पाठ पढ़ा रहे थे। तो मैं कहना चाहता हूं कि सत्ता पर अहंकार नहीं करना चाहिए.। मुख्यमंत्री दुर्योधन हैं और धृतराष्ट्र कौन है, मैं यहां नाम नहीं लेना चाहता। सीपी सिंह ने कहा कि सुदिव्य सोनू अभी बड़ी-बड़ी बातें कर मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे थे और अभी देखिए कि कैसे कुर्सी पर चढ़कर नौटंकी कर रहे हैं. पता नहीं कहां से गोंडवी और न जाने क्या-क्या की कविता पढ़ रहे थे, और अभी उनका आचरण देखिए।
बन्ना गुप्ता और सीपी सिंह में तीखी बहस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दिए बयान पर विरोध कर रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर सीपी सिंह ने कहा कि टेंपू एजेंटी का आदत अभी गया नहीं है । टेंपू एजेंट को स्वास्थ्य मंत्री बना दिजीएगा तो ऐसा ही व्यवहार करेगा। इसपर बन्ना गुप्ता ने भी कुछ कहा लेकिन शोर-शराबे की वजह से वह साफ सुनाई नहीं दिया। इसपर सीपी सिंह ने कहा कि टेंपू एजेंट हमसे क्या बात करेगा।
स्पीकर के कहने पर अपने शब्द वापस लिए
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि सीपी सिंह जैसे वरीष्ठ विधायक को किसी पर निजी टिप्पणी से बचना चाहिए. टेंपू एंजेट हो या कोई मजदूरी करता हो। काम कोई भी छोटा नहीं होता। इसपर सीपी सिंह ने कहा कि वो अपने शब्द वापस लेते हैं।
इरफान अंसारी को कहा तालिबान समर्थक
इरफान अंसारी को शोर करते देख सीपी सिंह ने कहा कि इस सदन में वैसे तो भांति-भांति के लोग हैं लेकिन एक तालिबान समर्थक भी है. वो तालिबान का समर्थन करता है और देखिए अभी वो ही सबसे ज्यादा शोर कर रहा है। इसपर गुस्साए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

