Romance Scam: बाबूजी धीरे चलना प्यार में जरा सम्भलना, बड़े धोखे हैं इस ‘डेट’ में | Ujjwal Duniya

आपने कई तरह के Scam के बारे में सुना होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, नये Scam के बारे में। सबसे बड़ी बात यह कि इस Scam के लोग शिकार भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल देना, दिल लगाना कोई नयी बात नहीं है। कुछ लोग हैं जो इसी का फायदा उठा रहे हैं, और लोग बाग हैं कि प्यार-व्यार के चक्कर में पड़कर ‘लुट’ भी रहे हैं। हो यह रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग किसी को अपना दिल दे बैठते हैं, उनसे प्यार हो जाता है, फिर प्यार का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, चैटिंग-वैटिंग शुरू हो जाती है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है। जिसे लोग प्यार समझ कर अपना दिलोजान न्यौछावर कर रहे है, वह दरअसल, धोखा है। सामने वाले का मकसद सिर्फ आपको उल्लू बनाना है और आपको ठगना है। प्यार यहां बिलकुल ही नदारद है।

प्यार की आड़ में बढ़े हैं ठगी के मामले

Romance Scam भले ही नया शब्द लगता हो, लेकिन इसने पूरी दुनिया में अपनी पैठ बना ली है। कुछ सालों में ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड बढ़ा है। इसी के साथ धोखाधड़ी करने का भी ट्रेंड शुरू हुआ है। आजकल भारत समेत दुनियाभर में हर साल लाखों लोग प्यार में ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। सही मायनों में इसकी शुरुआत कोविड-19 महामारी काल से हुई है। जब लोग घरों में दुबके हुए थे, तब ‘ठग’ अपने हाथ-पांव पसार रहे थे। चूंकि लोग घरों में बंद थे और उनके लिए मनोरंजन के सारे साधन बंद थे। ऐसे में वे आसानी से ऑनलाइन ठगी के शिकार होते रहे। प्यार में फंसाकर ठगने की घटनाओं में इधर बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वैसे तो इस ऑनलाइन ठगी के आंकड़े उपलब्ध नहीं है, फिर भी माना जा रहा है कि पिछले 2 सालों में ‘डिजिटल रोमांस स्कैम’ की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इसमें लोगों ने करोड़ों रुपये गंवाए हैं।

%d bloggers like this: