बोकारो: जिले में अपराधियों का आतंक कानून को खुलेआम चुनौती दे रहे है. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले सेक्टर 4 सिटी सेंटर के हरसवर्धन प्लाजा स्तिथ गणपति ज्वेलर्स नामक दूकान मे में दिन दहाड़े लूट की घटना होने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना मे करीब 20 लाख का सोने का आभूषण और 60 हजार रूपये नकद की लूट होने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से आये तीन लुटेरे ज्वेलरी दुकान के अंदर घुसे उसके बाद वहा तैनात कर्मचारी पर पिस्तौल तान कर शोकेस में रखे गहने और नगदी समेट कर चलते बने.
हालांकि लुटेरों के निकलने के साथ हि कर्मचारी ने हल्ला करते हुए उनके पीछे भागा, इसपर एक बदमाश ने उसपर फायरिंग कर दी.
इस घटने की सुचना पर सेक्टर 4 थाना कि टीम और डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दिया है. सीसीटीवी में बदमाशों की तसवीरें कैद हो चुकी है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. दुकान के स्टाफ मानस राज ने बताया कि इस घटना में लुटेरों ने करीब 400 ग्राम सोने के गहने, रिंग, चूड़ी इत्यादि आभूषण लूट कर ले भागे है.