- सड़क दुर्घटना में चार की मौत, दो घायल
- वाहन चलाने के दौरान ड्राइवर को नींद आने से हुई दुर्घटना
- सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई कार
देवघर: त्रिकुट पर्वत रोपवे हादसे के बाद एक बार फिर देवघर में बड़ा हादसा हुआ. देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया के पास भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज के जीरवाबाड़ी से देवघर आ रही स्कॉर्पियो मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस स्कॉर्पियो में 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौत की हो गयी. वहीं ड्राइवर और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
गाड़ी चलाने के दौरान नींद आने से हुई दुर्घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को नींद आने के बाद गाड़ी पेड़ से जाकर टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल जाने के दौरान अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.