रांची नगर निगम और एनजीओ ‘प्रतिज्ञा’ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रांची शहर में परिचालित सिटी बसों में महापौर आशा लकड़ा और उप महापौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा बैनर अंकित किया गया. इसका उदेश्य समाज की इस कुरीतियों को जड़ से खत्म करना है. इन बैनरों में बाल विवाह को खत्म करने और लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न संदेश लिखे गये हैं.
आपको बता दे कि बाल विवाह के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से निगम के परिसर से महापौर द्वारा शुरू की थी. उस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए रांची की सिटी बसों में बाल विवाह से संबंधित संदेशों को अंकित किया गया. इस दौरान मौके पर महापौर और उपमहापौर के साथ एनजीओ प्रतिज्ञा के प्रतिनिधि और निगम के कर्मी मौजूद थे.