कहां उपेन्द्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी, कहां उनकी पूरी की पूरी पार्टी ही RJD में शामिल हो गई। RLSP के विलय की हालांकि औपचारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा के अलावा अगर सारे नेता तेजस्वी यादव के RJD में शामिल हो गए तो इसे क्या कहा जाए?
उपेन्द्र कुशवाहा अकेले रह गए
उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू में शामिल होने को लेकर नीतीश कुमार के साथ मोलभाव करते रहे । कभी खुद के लिए उप-मुख्यमंत्री का पद , तो कभी केंद्र में मंत्री पद मांगते रहे । समय बीतता गया, इस बीच उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा के साथ ही खेला कर दिया। सारे के सारे तेजस्वी यादव के समक्ष RJD में शामिल हो गए। अब अकेला उपेन्द्र कुशवाहा कहां जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ कितना मोल-भाव कर पाएंगे, इसे समझा जा सकता है।
उपेंद्र कुशवाहा जी अब अकेले रह गये: तेजस्वी
रालोसपा के सभी बागी को सदस्यता दिलाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की राजनीतिमें यह एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी अब अकेले रह गये है। उनकी पार्टी अब राजद का हिस्सा बन चुकी है।