Monday 25th of November 2024 07:05:17 AM
HomeBreaking Newsबढ़ती महंगाई के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़कर किया...

बढ़ती महंगाई के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका

गया: लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले के गुरुआ बाजार में राजद विधायक विनय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पूरे गुरुआ बाजार के विभिन्न सड़क को पर घूम-घूमकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे।

इस मौके पर गुरुवार विधानसभा से राजद विधायक विनय यादव ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई के विरोध में राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर आज पूरे बिहार के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से गरीब लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर एक सौ रुपए के पार हो चुकी है। सरसों का तेल 2 सौ से भी ज्यादा प्रति लीटर बिक रहा है। गैस सिलेंडर की कीमत 1 हजार हो गई है। लेकिन सरकार महंगाई को रोक पाने में विफल है।

सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं थी, तब भाजपा वाले लोग गैस सिलेंडर माथे पर रखकर सड़कों पर प्रदर्शन करते थे और कहते थे कि हमारी सरकार आएगी तो महंगाई पर रोक लगाई जाएगी। सामानों की कीमतें कम होंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज महंगाई आसमान छू रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि महंगाई के विरोध में हमारा दो दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम है। कल 19 जुलाई को जिला स्तर पर व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments