रांची । सातवीं जेपीएससी के खिलाफ दायर याचिका में सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने जेपीएससी को संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आयोग जल्द संशोधित रिजल्ट जारी करेगा। जेपीएससी ने हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र दाखिल किया था। जिसमें आयोग ने पिछले मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी थी। इसमें कट ऑफ डेट में संशोधन की जानकारी भी कोर्ट को दी गयी थी। संशोधित रिजल्ट आने के बाद पूर्व में सफल 407 अभ्यर्थी बाहर जाएंगे…वहीं 1044 नए नाम शामिल होंगे। जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं पीटी परीक्षा के संशोधित परिणाम आने से पहले ही छात्र नेता और अभ्यर्थी विरोध पर उतर आए हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि पूर्व परिणाम में पास अभ्यर्थियों को फेल कर जेपीएससी उनके साथ अन्याय कर रही है।