अग्निवीर योजना के तहत झारखंड में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा 16 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए डीजी लॉकर का इस्तेमाल अभ्यर्थियों को करना पड़ेगा। सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन परीक्षा भी देनी होगी।
केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना झारखंड के 24 जिला के युवक-युवतियों के लिए आर्मी में जाने का एक सुनहरा मौका है। अग्निवीर योजना के तहत 17.5 साल से लेकर 21 वर्ष के युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लॉथ स्टोर कीपर, टेक्निकल और ट्रेडमैन में बहाली होने जा रही है। अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस जवान ,नर्सिंग असिस्टेंट सहित कई पदों पर युवतियां भी आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की सभी प्रक्रियाएं और परीक्षा की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित होने जा रही है। 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आधार कार्ड और सभी डॉक्यूमेंट डीजी लॉकर के माध्यम से भेजने होंगे। इस बार अग्निवीर की जो बहाली हो रही है, उसमें आईटीआई पास अभ्यर्थियों को बोनस अंक प्रदान किये जायेंगे।
इस बार अग्निवीर बहाली प्रक्रिया में किया गया है बदलाव
आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ओवर ब्रिज परिसर में प्रेस वार्ता में आर्मी बहाली की पूरी जानकारी कर्नल राकेश ने दी है। उन्होंने बताया है कि इस बार सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद फिजिकल होगा सफल अभ्यर्थियों का और अंतिम में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और मोबाइल में डीजी लॉकर भी रखना होगा। अग्निवीर योजना के तहत बहाली से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट पर दिए गए हैं इसके साथ साथ एक हेल्पलाइन नंबर 796157222 जारी किया गया है। अग्निवीर योजना के तहत झारखंड में रांची हजारीबाग जमशेदपुर धनबाद में ऑनलाइन एग्जाम के सेंटर बनाए जाने की संभावना है।
अग्निवीर योजना के तहत अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑनलाइन एग्जाम की भी तैयारी करने की बात कही गई है इस परीक्षा के सिलेबस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है अग्निवीर बहाली प्रक्रिया की पूरी जानकारी आर्मी के वेबसाइट पर दी गई है।
आईटीआई पास युवाओं को इस प्रकार मिलेगा बोनस अंक
सेना में तकनीकी आवश्यकताओं को देखते हुए तकनीकी पढ़ाई करने वाले छात्रों को तरजीह देने की योजना बनायी गयी है। वैसे छात्र जिन्होंने आईटीआई जैसे तकनीकी डिग्री ली है, उन्हें तकनीकी पदों पर जगह दी जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी है। केन्द्र सरकार ने पत्र में बताया कि अग्निपथ योजना के तहत पॉलीटेक्निक और आईटीआई पास युवाओं को तकनीकी पदों पर भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों की बहाली में आईटीआई पास युवाओं को वरीतया दी जायेगी।
तकनीकी पदों पर बहाली के लिए एक साल के आईटीआई पास युवाओं को 30 अंक, दो साल के आईटीआई पास युवाओं को 40 अंक और डिप्लोमा वाले स्टूडेंट्स को 50 अंक का बोनस मिलेगा।