Friday 18th of October 2024 10:16:10 AM

Reliance

अमेजन ने डील रोकने की हर मुमकिन कोशिश की है

यदि फ्यूचर ग्रुप औऱ रिलायंस वेंचर ( Future -Reliance) के बीच होने वाले डील को रोकने में अमेजॉन ( Amazon) को सफलता मिल जाती है तो 11 लाख लोग अपनी रोजी-रोटी गवां देंगे। दिल्ली स्थित एक NGO प्रहार (PRAHAR) ने एक रिपोर्ट के हवाले से ये दावा किया है ।

कैसे और क्यों जाएगी 11 लाख लोगों की नौकरी ?

PRAHAR का दावा है कि अमेजन इस डील को रोकने की कोशिश कर 11 लाख परिवारों की रोजी-रोटी को खतरे में डाल दिया है । अगर यह डील नहीं होती है तो  देश भर के 450 शहरों में स्थित फ्यूचर ग्रुप के 2000 स्टोर बंद हो जाएंगे जिससे लगभग 11 लाख लोग बेरोजगार हो जाएगे जबकि लगभग 6000 वेंडर और सप्लायर अपना सबसे बड़ा कस्टमर खो देंगे।

देशी और विदेशी कंपनियों के बीच कॉर्पोरेट वार

बाज़ार के जानकारों का दावा है कि भारत की दो बड़ी कंपनियों Future Retail-Reliance ने आपस में हाथ मिलाया है ताकि वो रिटेल के किंग बन सकें, वहीं रिटेल की दुनिया पर बादशाहत रखने वाले Amazon ने इस डील पर सवाल खड़े करते हुए इसे कोर्ट में लेकर गई है । इस तरह से ये स्वदेशी बनाम विदेशी की जंग भी है । रिलायंस ने इस डील के तहत सभी वेंडरों और सप्लायरों को उनके बकाए के भुगतान की प्रतिबद्धा व्यक्त की है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments